शाहगंज जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद शाहगंज स्थित सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज में आज हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
जिसमें हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रियांशु गौतम इंटरमीडिएट कला वर्ग में सूर्यभान प्रजापति तथा विज्ञान वर्ग में हिमांशु यादव ने सर्वोच्च प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली नाजिया इंटरमीडिएट के कला वर्ग में अक्सा जुबेर तथा विज्ञान वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अफ़ीफा आसिफ को प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद शाहिद नईम द्वारा माल्यार्पण कर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र आयुष चौधरी ने प्रशासनिक सेवा सूर्यभान प्रजापति ने न्यायिक सेवा मोहम्मद जमीर ने चिकित्सा सेवा तथा दीपांश ने कॉरपोरेट सेक्टर व प्रियांशु गौतम ने आईटी सेक्टर में जाने की इच्छा व्यक्त की। इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं ने चिकित्सा में अपनी सेवा देने की इच्छा व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद शाहिद नईम ने अपने समबोधन में इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की सुखद कामना की और कहा कि जो भी छात्र हाई स्कूल में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं उनको प्रधानाचार्य ने निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की भी बात कही। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में कठिन परिश्रम करने वाले शिक्षकों को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मिर्जा जरियाब बेग ने किया।