पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार लूटे गये 75000 रूपये बरामद, एक बदमाश के पैर में गोली लगी--- आईपीएस अमृत जैन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वॉट / सर्विलान्स व थाना हरदुआगंज पुलिस की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफल बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक घायल सहित 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
*कब्जे से लूट के 75,000/- रुपये, अवैध तमंचा-कारतूस, एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार (स्विफ्ट डिजायर) बरामद
ओ पी पाण्डेय अलीगढ ।
पत्रकार वार्ता मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित जैन ने 25 अप्रैल 2025 को परचूनी व्यापारी से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उकलाना स्थित भट्टी के निकट अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाशों ने परचूनी व्यापारी नरेंद्र कुमार से 110000 रुपए लूट लिए थे घटना की जानकारी होते ही उन्होंने इस लूट की घटना को चुनौती मानते हुए लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्राधिकारी अतरौली श्रीमती सर्जना सिंह के कुशल नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें स्वॉट / सर्विलान्स व थाना हरदुआगंज पुलिस को सम्मिलित किया गया ।उक्त पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा गत रविवार 04 मई की रात्रि पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक घायल बदमाश सहित 04 शातिर लुटेरों को मय लूट के 75,000/- रुपये, अवैध तमंचा कारतूस, एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर सहित गिरफ्तार किया गया है ।
घटना के संदर्भ में विस्तार से बताते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस अमृत जैन ने बताया कि गत दिनांक 4 मई को पुलिस थाने में
वादी नरेन्द्र पुत्र किशन पाल निवासी ग्राम भूतपुरा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ रात्रि 8:00 बजे अपनी परचून की दुकान को बन्द करके मोटर साईकिल से अपने घर जा रहा था तभी उखलाना भट्टे के पास अज्ञात स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद कार सवार द्वारा परचूनी व्यापारी नरेंद्र कुमार से 1,10,000 रूपये ( एक लाख दस हजार रूपेये ) लूट लिये थे । घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर स्वॉट टीम व सर्विलान्स टीम लगाई गयी थी ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस अमृत जैन ने आगे बताया कि गत 4 मई की रात्रि को उनके विश्वस्त्र मुखबिरो ने सूचना दी कि परचूनी व्यापारी नरेंद्र से लूटपाट करने वाले लुटेरे स्विफ्ट डिजायर कार से हरदुआगंज स्थित बरोठा नहर की तरफ से आज रात्रि में किसी बड़ी घटना को करने के लिए उसी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर गुजरेंगे। मुखबिर की सटीक सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत उक्त पुलिस टीम को लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए बरोठा नहर के आसपास घेरेबंदी करने के लिए लगा दिया गया ।
स्वॉट/सर्विलान्स टीम व थाना हरदुआगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने बरोठा नहर के आसपास घेरेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। चेकिंग के दौरान बरौठा नहर से माछुआ पुल की तरफ आती हुई कार स्विफ्ट डिजायर कार नं0- UP80 HK 9953 रंग सफेद को रूकने का इशारा किया जिसमें बैठे बदमाशों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिसंमे अभियुक्त दीपक पुत्र सुरेश निवासी शेफपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ तथा अन्य बदमाश विशाल पुत्र राजपाल निवासी खेडिया धोकल थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष, छोटू उर्फ अंकुश पुत्र विनोद कुमार निवासी चंदनपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 18 वर्ष, विपिन शौर्य पुत्र राम किशोर निवासी जेड़ा थाना एका जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य बदमाश रात्रि में मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।
पकड़े गये चारो बदमाशों की तलाशी लेने पर परचूनी व्यापारी नरेंद्र कुमार से लूटे गए 110000 रुपए में से लूट की धनराशि 75,000 हजार रूपये बरामद हुए एवं दो अवैध तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस एवं 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार रंग सफेद UP80 HK 9953 एवं एक मोबाइल फोन आईएमईआई नम्बर 352408115413709/ 352408115413717 बरामद हुआ । उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0-158/25 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) व 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया एवं मु0अ0स0 -149/25 धारा 309 (4) बीएनएस में माल बरामदगी के आधार पर 310(2)/317(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त दीपक उपरोक्त का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कालेज अलीगढ में उपचार चल रहा रहा है ।
आईपीएस अमृत जैन ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम इस कार से घूम फिरकर रैकी करते हैं एवं चोरी व लूट की घटनाओं को घटित करते हैं। गत 25 मई की रात्रि 8:00 बजे को हम सभी ने मिलकर 12 नम्बर अतरौली में परचूनी की दुकान चलाने वाले व्यापारी नरेंद्र कुमार से साधु आश्रम से जवां की तरफ जाने वाले रोड पर एक भट्टे के पास से इसी गाड़ी से 1,10,000/- रुपये की लूट की थी, तथा लूट करने के बाद जवाॅ की तरफ भाग गये थे एवं लूटे हुए रुपये आपस में बाँट लिये थे ।
गत 19 अप्रैल को भी इसी कार से रायपुर रोड अतरौली पर एक विक्की पर जा रहे दो व्यक्तियों से एक मोबाइल फोन छीनने की घटना कारित की थी उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना अतरौली पर मु0अ0सं0- 255/25 धारा 303(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत है ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त
1- दीपक पुत्र सुरेश निवासी शेफपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष (घायल)
2- विशाल पुत्र राजपाल निवासी खेड़िया धोकल थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष
3- छोटू उर्फ अंकुश पुत्र विनोद कुमार निवासी चंदनपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 18 वर्ष
4- विपिन शौर्य पुत्र राम किशोर निवासी जेड़ा थाना एका जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष है । लुटेरों से बरामद परचूनी व्यापारी नरेंद्र कुमार से लूटे गए 75000 /- रुपये, 19 अप्रैल को विक्की सवार दो व्यक्तियों से लूटे गए दोनों मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिसमें से एक मोबाइल फोन आईएमईआई नम्बर 352408115413709 तथा 352408115413717 है । लूटेरो से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व दो खाली खोखा कारतूस 315 बोर ।
▪️ घटना में प्रयुक्त गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार नं0 - UP80 HK 9953 रंग सफेद तथा
माछुआ पुल के पास, गतरात्रि 05 /4 मई रात्रि लगभग समय 00.55 बजे को पुलिस से मुठभेड़ हुई थी । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लुटेरे का आपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपक उपरोक्त
1- मु0अ0सं0 -706/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 399/402/414/402 भादवि थाना अतरौली जनपद अलीगढ़
2- मु0अ0सं0 -236/23 धारा 392/411 भादवि थाना गोधा जनपद अलीगढ़
3- मु0अ0सं0 -31/23 धारा 394/411 भादवि थाना पाली जनपद अलीगढ़
4- मु0अ0सं0 -386/23 धारा 2/3 गैग0 एक्ट थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ़
5- मु0अ0सं0 -149/25 धारा 310(2)/317(3) बीएनएस थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
6- मु0अ0सं0 -158/25 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना हरदुआगंज अलीगढ़
7- मु0अ0सं0 – 255/25 धारा 303(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट थाना अतरौली जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विशाल उपरोक्त
1- मु0अ0सं0 -706/23 धारा 399/402/414/420 भादवि व 25 आर्मस एक्ट थाना अतरौली जनपद अलीगढ़
2- मु0अ0सं0 -149/25 धारा 310(2)/317(3) बीएनएस थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
3- मु0अ0सं0 -158/25 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना हरदुआगंज अलीगढ़
4-मु0अ0सं0– 255/25 धारा 303(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट थाना अतरौली जनपद अलीगढ़