प्रदीप फुटेला
उधम सिंह नगर । जिले में सरकारीभूमि पर बने अवैध मदरसों और अवैध मजारों के खिलाफ धामी सरकार का बुलडोजर की गर्जना जारी है। जिला प्रशासन ने तड़के कार्रवाई करके एक अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अल्जनीयातुल हुसैनिया , कुरैया ग्राम रुद्रपुर में अवैध मदरसा सरकारी भूमि पर कब्जा करके बनाया गया था।
कुछ पहले जिला प्रशासन द्वारा अवैध मदरसों के सर्वे के दौरान ये मामला प्रकाश में आया था,प्रशासन द्वारा इसपर नोटिस चस्पा कर भूमि संबंधी दस्तावेज दिखाने को बोला था। कुछ दिन पहले इस अवैध मदरसे को सील किया गया क्योंकि ये बिना मान्यता के चल रहा था। नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर आज तड़के इसे ध्वस्त कर दिया गया।
इस अवैध मदरसे ने करीब 4 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था।
एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय ने बताया कि शासन ने इस प्रकरण की जांच पड़ताल करने के लिए कहा था जिसमें इसके सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की और बिना मान्यता चलने की बात सामने आई थी। इसे पहले नोटिस दिया गया और 30 अप्रैल को नोटिस मियाद खत्म होने के बाद आज इसे अतिक्रमण मुक्त करते हुए भूमि प्रशासन ने अपने कब्जे में ले ली है।
ध्वस्तीकरण के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।