ऋषिकेश। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में आयोजित एक भव्य फैशन शो में नैनीताल की मोनिका राठी ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से सभी को प्रभावित करते हुए मिसेज उत्तराखंड ब्यूटी का खिताब जीता साथ ही उन्हें ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया। यह कार्यक्रम ऋषिकेश स्थित एक स्थानीय रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर की प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अक्षत गोयल, नरेश यादव और विकास बाजवान ने किया। इस फैशन शो का उद्देश्य न केवल प्रतिभाओं को मंच देना था, बल्कि उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन को बढ़ावा देना भी था। उद्घाटन समारोह में डॉ. गोयल ने कहा, “उत्तराखंड की प्रतिभाएं अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ रही हैं, और ऐसे आयोजन उन्हें नई उड़ान देने का कार्य करते हैं।”
मोनिका राठी ने शो के दौरान अपने आत्मविश्वास, स्टाइल और प्रभावी संवाद कौशल से जजों का ध्यान खींचा। उन्होंने पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति और आधुनिक फैशन का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया, जिससे उनकी प्रस्तुति खास बन गई। मोनिका ने कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे उत्तराखंड की जीत है। मुझे गर्व है कि मैं अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकी।”
कार्यक्रम में मिस/ मिसेज इंडिया क्वीन का खिताब बरेली की जाह्नवी ने जीता, जबकि मिसेज कैटेगरी में आकृति और मिसेज उत्तराखंड में पाराग्य विजेता रहीं। मिसेज दिल्ली का ताज आशु श्रॉफ के सिर सजा। लिटिल आइकॉन कैटेगरी में श्रष्टि विजेता बनीं।
इस कार्यक्रम का संचालन राहुल ठाकुर ने किया। मोनिका की इस सफलता से न केवल नैनीताल बल्कि पूरे उत्तराखंड में गर्व और उत्साह की लहर है। लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह उपलब्धि उत्तराखंड की युवतियों के लिए एक प्रेरणा है कि वे भी अपनी पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा सकती हैं।