हमीरपुर l जनपद हमीरपुर में पर्यटन नीति के प्रचार प्रसार हेतु एक दिवसीय पर्यटन नीति कैंप का आयोजन होटल कान्हा धाम हमीरपुर में किया गया, एक दिवसीय कैंप में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हमीरपुर धनश्याम मीना ने अपने वक्तय से पर्यटन उद्योग में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स को प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनायें है, यहाँ नदियाँ के किनारे ईको टूरिज्म के पर्यटन स्थल है, जनपद के पर्यटन स्थलों पर पर्यटक सुविधाओं हेतु पर्यटन विभाग द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं, पर्यटन के क्षेत्र में जनपद में होटल, रिसोर्ट आदि पर्यटन इकाई स्थापित करने पर उप्र पर्यटन नीति-2022 के अन्तर्गत विभिन्न लाभ उप्र पर्यटन विभाग द्वारा प्रदान किये जा रहे हैं, एक दिवसीय पर्यटन कैंप में पर्यटन निदेशालय लखनऊ द्वारा वर्चुअल माध्यम से इंवेस्टर्स को पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण के तरीके बताये साथ ही विभिन्न पर्यटन ईकाइयों में निवेश के लिए भी प्रोत्साहित किया, कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वि/रा, जीएसटी विभाग के अधिकारी, पर्यटन सूचना अधिकारी डा चित्रगुप्त, उद्योग मित्र धर्मेन्द्र बाजपेय सहित जनपद के इंवेस्टर्स कैलाश माहेश्वरी, सुभाष सिंह, एल बी सिंह, विपिन सिंह, पवन गुप्ता, राजेश कुमार, शांतनु ओमर आदि मोजूद रहे|
पर्यटन नीति के प्रचार-प्रसार की एक दिवसीय पर्यटन नीति कैम्प का आयोजन
By -
May 06, 2025
0