हमीरपुर l जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय द्वारा आगामी लोक अदालत 10 मई 2025 को वादकारियो की अधिका अधिक भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद न्यायालय से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वैन को रवाना किया गया। उक्त वाहन जनपद हमीरपुर के आकिल तिराहा, सुभाष बाजार, रमेडी से होते हुये डिग्गी, लक्ष्मी बाई तिराहा, मेरापुर, भिलावां से बस स्टैण्ड, अमन शहीद, कालपी चैराहा से होते हुये बदनपुर, शीतलपुर, कुरारा एवं शहर के अन्य स्थानों पर प्रचार वाहन के माध्यम से आम जन मानस को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिला जज,विशेष न्यायाधीश एस.सी.,एस. टी. एक्ट उदय वीर सिंह, अपर जिला जज,विशेष न्यायाधीश द.प्र.क्षे. एक्ट रणवीर सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार खरवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सिविल जज (सी0डि0) श्रीमती निहारिका जायवाल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी, सचिव जिला विधिक सेवा प्रािधकरण महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सिविल जज सी.डि./एफ.टी.सी. श्रीमती वन्दना अग्रवाल, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत प्रमोद कुमार, अधिवक्ता संघ के महामंत्री शैलेन्द्र सचान , असिस्टेन्ट नाजिर मो0 युनुश परवेज एवं अन्य अधिवक्तागण व वादकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वैन को किया रवाना
By -
May 06, 2025
0