प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर में नवीन नामांकन व वार्षिकोत्सव सम्पन्नप्रतिभाए किसी की मोहताज नही।होती जगदीश नरायन राय विधायक

Jan vichar pravah
By -
0



जौनपुर। करंजाकला विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर में शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह गुरुवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आयोजित हुआ।
समारोह में विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों ने समाज में फैले अंधविश्वास को खत्म करने के लिए हास्य एकांकी नाटक खेला। बेटियों को शिक्षित करने के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया।
इसके अलावा खेलकूद, रंगोली सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ए आर पी जगदीश यादव ने कहा कि प्रतिभाओं को सिर्फ सही स्थान मिलने की जरूरत है । प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती। समय आने पर उनकी प्रतिभा देश दुनिया में खुद दिखने लगती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर तमाम ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्होंने विश्व में अपने जिले, देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम अवध यादव, अटेवा महामंत्री इंदुप्रकाश यादव व.पी.एम.श्री.विद्यालय कोठवार के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह का माल्यार्पण व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि
जगदीश यादव ने दीप जलाकर व बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इशरत फातमा सुल्तानपुर गौर द्वारा अध्यापकों को उत्कृष्ट सहयोग व व्यवहार पर समस्त स्टाफ शिक्षक,शिक्षामित्र, रसोईयाँ को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समस्त उपस्थिति अभिभावक व एस एम सी अध्यक्ष को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कक्षा एक में 26 नवीन नामांकित छात्र/छात्रा को कापी,पेंसिल,रबर,कटर वितरित किया गया।
कक्षा एक से चार तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया गया।
विद्यालय परिवार की तरफ़ से ए आर पी का कार्यकाल शानदार तरीके से पूरा होने पर धन्यवाद कहा गया।
ए आर पी द्वारा शारदा संगोष्ठी व सरकारी सुविधाओं का शानदार तरीके से अभिभावक के सम्मुख प्रकाश डाला गया।
उन्होंने विद्यालय के निपुण होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापका व समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।
विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामअवध यादव ने बताया बच्चों आप सभी में अनगिनत संभावनाएं है।कठिनाइयां आएंगी लेकिन अगर आप परिश्रम और ईमानदारी से काम करेंगे तो आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
अटेवा के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व जीवन में अत्यधिक है। हमेशा अपने उद्देश्य से मेहनत की ओर अग्रसर रहना चाहिए।
प्रदीप सिंह ने बताया कि विद्यालय केवल शिक्षा का स्थल नहीं है,बल्कि यह बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने और उन्हें जीवन में सफलता की दिशा दिखाने का एक स्थान है।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक अरुण सेठ, आरती सिंह,अंकिता सिंह,समरनाथ यादव,बचनू सोनकर,मनोज यादव, देवेंद्र प्रजापति, सुरेश प्रजापति, अरुण पांडेय सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक अरुण सेठ ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!