आकाशीय बिजली से दो सगे भाइयों सहित चार की मौत दो मवेशी की भी मौत

Jan vichar pravah
By -
0


 सैकडों पेड़ धराशायी, दर्जनों ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल,तार टूट कर गिरे,विद्युत आपूर्ति बाधित 

केराकत जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रविवार दोपहर बाद आई तेज रफ्तार आधी पानी के साथ आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। आकाशीय बिजली से दो सगे भाइयों सहित चार लोगो की जहां मौत हो गई वहीं इसकी चपेट में आने से दो भैंसे भी मर गई। इसके अलावा तेज रफ्तार आधी से जहां सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए वहीं दर्जनों ट्रांसफार्मर पोल सहित टूट कर गिर गए। सैकड़ों की संख्या में विद्युत पोलों के तार सहित गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। 

          दोपहर बाद आई आधी पानी के समय काशीदासपुर निवासी राहुल यादव के दोनों पुत्र 12 वर्षीय अंश व 10 वर्षीय आँसू अपने पड़ोसी अनिल यादव के 12 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ बगीचे में आम बीनने के लिए गए थे जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों व परिजनों को जानकारी हुई तो तीनों को सीएचसी डोभी लाया गया जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा करनेहुआ गांव निवासी महेंद्र राजभर का 25 वर्षीय पुत्र बृजेश आधी पानी के दौरान गाय को छांव में बांधने के लिए ले जा रहा था इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। परिजन सीएचसी ले आए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी दीपचंद पाल की भी दो भैंस बज्रपात की चपेट में आने से मर गई।

       तेज रफ्तार आधी बारिश से हरदासीपुर गांव स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में स्थित दो सौ वर्ष पुराना वट वृक्ष जड़ से धराशायी हो गया। इसके अलावा मुकुरीपुर में तीन ट्रांसफार्मर पोल सहित दर्जन भर पोल तार सहित गिर गए।दो दर्जन से अधिक पेड़ भी जड़ से उखड़ गए। रामदेवपुर, चंदवक सहित अन्य गांवों में सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए तथा घरों, मवेशीखानों पर तीन सीमेंट सीट उड़ गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!