सिकरारा जौनपुर। अमरनाथ साथी के नेतृत्व मे बक्शा ब्लॉक परिसर मे पिछले तीन दिनों से चल रहें रेल रोको अभियान के लिए आमरण अनशन को अपना समर्थन देने के लिए आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोड़ कुमार सिंह मौके पर उपस्थित हुए । उन्होंने अनशन रत अमरनाथ ज़ी से अनशन का सारा उद्देश्य सुना और उनकी मांगो को सरकार तक पहुंचाने के लिए आश्वाशन दिया।
लोगो की मांग हैँ की शटल ट्रैन,,, मेमू ट्रैन एवं फरक्खा ट्रैन को सरायहारखूं अथवा बक्शा स्टेशन पर रोका जाए जिससे आस पास के 100 से ज्यादा ग्राम सभा एवं 2 लाख से अधिक आवादी को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा ।
डॉ प्रभात विक्रम सिंह नें कहा की हम लोग ये लड़ाई तब तक लड़ेंगे जब तक सरकार हमारी मांगो को मान नही लेती हैँ ।
ये जनता के हितो की लड़ाई हैँ और हम पीछे हटने वाले नही है।
उक्त मौके पर शेर बहादुर सिंह, देवराज पाण्डेय , कृष्ण कुमार गुप्ता( बबलू ) अरुण शुक्ला ,डॉ प्रभात विक्रम सिंह,चंद्रजीत गुप्ता,इरशाद खान,,अखिलेश यादव ज़ी सहित दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित रहें ।