जौनपुर। देश मे हो रहे मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाए सुनने को मिलती रहती है पर जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सुनने और देखने को मिली। जिसके तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना खुटहन थाना क्षेत्र की है जो कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की है घटना के बाद फरार चल रहे तीनों दरिंदों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना बीते 16 जुलाई को खुटहन थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की मानसिक रूप से अस्वस्थ पत्नी जो शाम 7 बजे घर से निकल गई थी। काफी तलाश के बाद नही मिली पर वह जब वह रात 12 बजे घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे और शरीर पर चोट के निशान थे। पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की गई, कपड़े फाड़े गए और मारा-पीटा गया।
अगले दिन पीड़िता के पति जब घटनास्थल पर पहुंचे तो एक वाहन (UP44W9049) गिरा मिला, और स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था।
विवेचना में पीड़िता और वादी के बयान के आधार पर तीन आरोपियों के नाम सामने आए जिसमे
आरिफ पुत्र असलम निवासी पटैला
मेराज उर्फ बब्लू पुत्र रियाजुद्दीन निवासी पटैला
मोहम्मद फिरोज पुत्र वसीर निवासी मदारपुर
इन तीनों के विरुद्ध थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 205/2025 धारा 70(1)/115(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में छिपे हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में टीम ने बनुआडीह पार्क के पास से आरिफ और फिरोज को सुबह 5:20 बजे गिरफ्तार किया, जबकि मेराज उर्फ बब्लू को त्रिकौलिया मोड़ से दोपहर 12:35 बजे दबोच लिया गया।
तीनों आरोपी पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में नामजद रह चुके हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक परमानंद त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अजय गौड़, कांस्टेबल अजय कुमार, मान सिंह, राजेश यादव और अखण्ड प्रताप सिंह शामिल रहे।