सभी परिवारो को सहायता राशि उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
जौनपुर ।जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि गत 25 अगस्त 2025 को सायं अतिवृष्टि और जलजमाव के कारण मछलीशहर पड़ाव के पास विद्युत पोल में करेंट आने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति का शव मौके से ही बरामद कर लिया गया था तथा दो व्यक्तियों के शव एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के आपसी समन्वय और प्रयास से कल बरामद किया गया है, मृतकों का पोस्टमार्टम भी करा लिया गया है।
इस दौरान पूरा जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ लगा रहा, अब प्रशासन का दायित्व है कि जिनकी भी लापरवाही थी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए, जिसके संबंध में त्रिस्तरीय समिति का गठन हुआ, जिसके द्वारा रिपोर्ट सौंपी गई। जिसपर अवर अभियंता विद्युत विभाग तथा अवर अभियंता नगर पालिका परिषद की स्पष्ट लापरवाही मिली है, दोनों के निलंबन हेतु सक्षम अधिकारी को संस्तुति कर दी गई है। विद्युत विभाग के एससी को निर्देशित किया गया है कि 24 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों को नियमानुसार 7.50 लाख (प्रति परिवार) की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।