जब से लिया है इश्क़ के मकतब में दाखिला...

Jan vichar pravah
By -
0

लखनऊ। यू पी प्रेस क्लब व उ प्र साहित्य सभा द्वारा आज 160 वां सृजन सम्मान दिया गया। महेश गुप्त महेश के संयोजन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, उ प्र पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना व डॉ सुभाष गुरुदेव ने सृजन हिंदी सम्मान से श्री रविन्द्र प्रतापगढ़ी को व सृजन उर्दू सम्मान से जनाब अज़्म गोंडवी को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात निशा नवल की वाणी वंदना के साथ शुरू हुये काव्य समारोह मेंअज़्म गोंडवी ने खूबसूरत ग़ज़ल पेश की-
मसला नही है ये कि हुआ या नही हुआ
पर जैसा तुमने कहा था वैसा नही हुआ
जबसे लिया है इश्क़ के मकतब में दाखिला
वो है कशिश कि एक भी नागा नही हुआ।
 इसके साथ सत्यदेव सिंह, डॉ रुद्रमणि, बलवंत सिंह, रश्मि शरद, दुर्गेश अवस्थी दिल्ली, सुभाष रसिया,  पूजा श्रीवास्तव, शीला वर्मा मीरा, सच्चिदानंद तिवारी शलभ, महेश अस्थाना, गोपाल ठहाका, कैलाश पुंज, चंद्रदेव दीक्षित, खुशीराम बाजपेयी, मुकेश मिश्र, श्रीश दीक्षित, डॉ अवधी हरि, अखिल श्रीवास्तव, शकुंतला श्रीवास्तव, योगी योगेश शुक्ल, मनमोहन बारकोटी, भ्रमर बैसवारी, दिव्या शुक्ला, संतोष सिंह , अरविंद झा, पुष्पेंद्र प्रेमी, पं रवीश पांडेय, कुलदीप शुक्ल, अर्श लखनवी, अरविंद धवल,नेहा शिवम सक्सेना, डॉ सुरभि सिंह, सुनील मेहरोत्रा, राकेश बाजपेयी, उमा लखनवी व नरेंद्र सिंह आदि ने काव्य पाठ किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!