लायन्स क्लब जौनपुर मेन के 41वें अध्यक्ष बने सीए राजेशराज गुप्ता

Jan vichar pravah
By -
0

 
       जौनपुर। सी. ए. राजेशराज गुप्ता लायन्स क्लब जौनपुर मेन के 41वें अध्यक्ष चुने गये। लायन्स क्लब जौनपुर मेन की चुनावी सभा संस्थाध्यक्ष संजय केडिया की अध्यक्षता में शनिवार रात्रि में होटल रघुवंशी में आयोजित हुई। जिसमें अगले सत्र 2025-26 के लिए नये पदाधिकारियों का चयन सर्व सहमति से किया गया।
  चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने राजेशराज गुप्ता को अध्यक्ष, लखन श्रीवास्तव, डॉ अजीत कपूर व अनिल गुप्ता को उपाध्यक्ष, योगेश साहू सचिव व रंजीत सिंह को कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा किया। सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला से स्वागत करते हुए बधाई दिया।
   इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेशराज गुप्ता ने कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन का अध्यक्ष बनना अपने आप में एक गर्व की बात है, इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संस्था के उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुगा। विशेषकर कुछ बड़े व स्थाई सेवा परियोजना शुरू करने का प्रयास करुगां जिससे समाज के ग़रीब व बेसहारा लोगों की मदद हो सकें।
 इस अवसर पर डॉ क्षितिज शर्मा जीएटी एरिया लीडर ने नव निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब जौनपुर मेन जनपद की अग्रणी संस्था होने के साथ ही ये क्लब मंडल व राष्ट्रीय स्तर पर अपना विशेष स्थान रखता है।  
 वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी एस उपाध्याय ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा व विश्वास है कि राजेशराज गुप्ता के नेतृत्व में लायन्स क्लब नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
 संयोजक राजीव श्रीवास्तव रितेश साहू, रंजीत सिंह व योगेश साहू ने आभार व्यक्त किया व संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा टीबी मुक्त भारत अभियान के मंडल चेयरमैन ने किया। 
  इस अवसर पर डा मदन मोहन वर्मा, सोमेश्वर केसरवानी, शकील अहमद, गोपीचंद साहू, संजय श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, आर पी सिंह, नरेश सेठ, परमजीत सिंह, संजय सिंघानिया, अनिल वर्मा, रविन्दर कौर, कविता वर्मा, नीरज शाह, सुशील अग्रहरी, वीरेन्द्र मौर्य, रविन्द्र कालरा, कल्पना सिंघानिया, डॉ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे, और नई टीम को बधाई एंव शुभकामनाएं दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!