प्रशान्त सिंह का आईएएस बनने पर खलीलपुर मैं हुआ भव्य स्वागत जौनपुर। जौनपुर के खलीलपुर निवासी प्रशांत सिंह का आईएएस बनने के बाद गाँव आने पर भव्य स्वागत किया गया । गाँव में बने स्वतंत्रता सेनानी प्रवेश द्वार पर सैकड़ो लोग पहले से ही हार लेकर इन्तजार कर आते ही माला फूलो से स्वागत किया । बता दे कि पिछले दिनो आईएएस परीक्षा मे सफल हुए प्रशांत के लिए गाँव के बहुतों ने शुभकामनाए भी दी । गाँव आने पर परिजनों ने समस्त गाँव सहित क्षेत्रीय लोगों के लिए समारोह एवं भोज देकर मिलने का अवसर प्रदान किया । प्रशान्त शुरू से ही शहरों में ही अध्यनरत रहे जिसकी वजह से गांव के अधिकांश लोग परिचित नही रहे ।समारोह के द्वारा क्षेत्रीय व गाँव के लोग आसानी से मिल सके आयोजन रखा गया ।
By -
May 11, 2025
0