बेरोजगारी, पेपर लीक पर NSUI ने उठाई आवाज, जौनपुर में होगा जन आंदोलन

Jan vichar pravah
By -
0
 


जौनपुर।बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था में गड़बड़ियों को लेकर छात्रों में बढ़ते आक्रोश को लेकर आज एनएसयूआई (NSUI) ने सुक्खीपुर कैम कार्यालय पर कार्यकर्ता बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि आज देश का छात्र बेरोजगारी और शिक्षा तंत्र की खामियों से जूझ रहा है। पेपर लीक जैसी घटनाएं छात्रों की मेहनत पर पानी फेर रही हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि जब छात्र अपने हक की आवाज उठाते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। आए दिन किसी न किसी छात्र द्वारा आत्महत्या की खबर आ रही है, जो चिंता का विषय है। सत्ता के संरक्षण में नकल माफिया लगातार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन एनएसयूआई छात्रों के साथ हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ी है और उनकी आवाज को दबने नहीं देगी।

जिला अध्यक्ष यशस्वी सिंह ने कहा कि संगठन को कॉलेज यूनिट स्तर तक मजबूत किया गया है और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ते हुए छात्र जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में संगठन का झंडा बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि जौनपुर में जल्द ही छात्रों के मुद्दों पर एक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल, आदर्श भदौरिया, सुमित तिवारी, शुभम मिश्रा, अजय बागी, सौरभ सिंह, पंचराज पटेल, चंद्रशेखर यादव, सूरज उपाध्याय, रोशन सिंह, कार्तिकेय सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, अमन यादव, शिवम् गुप्ता, रोशन सेठ समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!