विद्या हॉस्पिटल से क्षेत्रीय लोगों का होगा बेहतर उपचार सासंद सीमा द्विवेदी

Jan vichar pravah
By -
0

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के डाक बंगला के बगल स्थित मुंगराबादशाहपुर में विद्या हॉस्पिटल एण्ड चेस्ट सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसके शुभारंभ क्षेत्र की सासंदसीमा द्विवेदी ने फीताकाट कर किया ।उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए सासंद ने कहा कि 
विद्या हॉस्पिटल से क्षेत्रीय लोगों का  बेहतर इलाज  होगा अभी तक लोग इलाज के लिए  जौनपुर बनारस और प्रयागराज जाते थे बेहतर इलाज के लिए लेकिन अब से नहीं जाना होगा क्योंकि डॉक्टर ए के तिवारी ने मुंगराबादशाहपुर में एक ऐसे  चिकित्सा प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया है जिससे मुंगरा बादशाहपुर ही नहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों का बेहतर इलाज होना सुनिश्चित हुआ है।
 उक्त बातें विद्या हॉस्पिटल एंड चेस्ट सेंटर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा ने कही। वहीं पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर डॉ अरुण द्विवेदी (शल्य विभाग आईएमएस बी.एच.यू) वाराणसी ने कहा कि क्या हॉस्पिटल कम सेवा की भावना के उद्देश्य से ज्यादा खोला गया है क्योंकि अपनी शिक्षा के दौरान डॉ अखिलेश तिवारी यदि कोई भी ग़रीब असहाय और क्षेत्रीय मरीज पहुंच जाता था तो दिन रात लग करके उसकी सेवा करते थे  उन्होंने कहा कि मैंने कई बार डॉक्टर अखिलेश तिवारी को कहा कि आप किसी बड़े शहर में प्रेक्टिस करें परंतु इन्होंने साफ़ शब्दों में कहा मैंने जो शिक्षा प्राप्त की है वह अपने क्षेत्रीय लोगों की सेवा करने के लिए मैं इसका सदुपयोग करना चाहता हूं । कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि  कपिल मुनि गुप्ता अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद ने कहा कि नगर वासियों के लिए यह अस्पताल बहुत ही लाभप्रद होगा और इससे नगरपालिका सुविधाओं की कड़ी में एक और विकास की कड़ी जुड़ी जिसके लिए हम सभी नगरवासी डॉ साहब के आभारी हैं।  विद्या हॉस्पिटल और चेस्ट सेंटर के डायरेक्टर डॉ ए के तिवारी (एमबीबीएस एमडी) ने कहा कि एक उचित एव सेवा भाव की भावना से इस नए मेडिकल प्रतिष्ठान का शुभारंभ आज किया गया है। इस अवसर पर डाॅ मीनाक्षी तिवारी (एमबीबीएस एम एस) ने बताया कि मुंगरा बादशाहपुर में इस अस्पताल को खोलने का उद्देश्य विद्या से परिपूर्ण  हॉस्पिटल है जहां पर यदि मरीज़ समय से पहुंच जाएगा तो उसका बेहतर इलाज होगा। इसके पूर्व हम बदलापुर में भी  विगत कई वर्षों से विद्याहॉस्पिटल संचालित किया जा हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, राजन सिंह, डाॅ विनय कुमार त्रिपाठी,संतोष मिश्र, अवध नारायण तिवारी, विजय नारायणन तिवारी, दीपू, आलोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।  नीलेश तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एव क्षेत्रीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!